Thursday 26 July 2012

(BP 44) जय सरकार


माल  पचाओ सारा लेना नहीं डकार 
जय सरकार 
जी भर करो गरीबों पे तुम अत्याचार 
जय सरकार 
देशभक्त फाँसी पे छोडो सब गद्दार 
जय सरकार 
जो पद चाहे जिसे दिला दो वोट जुटाकर 
जय सरकार 
संसद के लिए सांसदों का सिक्कों से तोलो भार 
जय सरकार 
मिले साइकिल भले नहीं दो सबको कार 
जय सरकार  
जनता की गढ़ी कमाई से खूब खरीदो तुम हथियार 
जय सरकार 
अपना माल बिदेशों में रख करो देश पे खूब उधार 
जय सरकार 
गाँव गाँव मनरेगा लाकर कर दो सभी युवा बेकार 
जय सरकार 
करो घोटाले कोई आये बीच अगर दो उसको मार 
जय सरकार 
नारी महिमा गीत गाओ और करो देह व्यापार 
जय सरकार 
युवा बृद्ध बालक नर नारी मरते अब होकर बीमार 
जय सरकार 
जनता के रुपये से सिक्का बाट करो सबका उद्धार 
जय सरकार 
मिले नौकरी भले न डिग्री बाट करो शिक्षा व्यापार 
जय सरकार 
सड़क बनाके कागज पे कर लो डामर का पैसा पार 
जय सरकार 
बेतन बढ़ा सभी का सर पर भारी रख दो कर का भार
जय सरकार  
बालकृष्ण को जेल भेज दो अफजल से कर आँखें चार 
जय सरकार 
भूखे तन में आग लगे सड़े अन्न का पारावार 
जय सरकार 
हिंद वतन में रोज हो रहा अब गायों का संहार 
जय सरकार 
माला खुद को पहनाकर कर लो अपनी जयजयकार 
जय सरकार 


डॉ   आशुतोष मिश्र 
निदेशक 
 आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज  ऑफ़ फार्मेसी 
बभनान,गोंडा उत्तरप्रदेश 
मोबाइल न 9839167801
\

Friday 6 July 2012

(BP 45) आपकी आँखों में हम डूबे हुए हैं साहिब


आपकी आँखों में हम डूबे हुए हैं साहिब
कानपुर, लखनऊ क्योंकि सूखे हुए हैं साहिब
जान दे देंगे तेरी आँखों से ना निकलेंगे
मार्च से जून हुआ टूटे हुए हैं  साहिब
तेरी आँखों को कैद-ए-काला पानी जो कहते
मेरी नजरों में वो झूठे  हुए हैं साहिब
हम तेरे मेहमां चंद  रोज  यहाँ
क्यूँ खफा है क्यूँ रूठे हुए हैं साहिब ?
जब हो मंजर हसीन हमको इत्तला करना 
शीशे चश्मे के मेरे फूटे हुए हैं साहिब






डॉ आशुतोष मिश्र
आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी
बभनान, गोंडा, उ.प्र.

लिखिए अपनी भाषा में