Saturday, 5 November 2011

(A1/43) दुआ करो की साहित्य उठ जाए

दुआ करो की  साहित्य उठ  जाए  
अनंत  आकाश  की  ऊंचाइयों    तक
और गले  लगे लगा ले आकाश को
फिर मिलकर  आकाश  से
बना  ले नया साहित्याकाश
और जिसकी सुखद छाव तले
पनप सकें
नए नए साहित्यकार
रच  सकें एक नूतन साहित्य     
एक ऐसा   साहित्य ;
जो  बदल  दे जीवन  
जो  बिखेर  सके अँधेरी जिंदगी में रौशनी
जो   खिला दे   मुरझाये चेहरों पर;
खिले गुलाब   सी मुस्कान
जो   वोदे   नव क्रांति के बीज
जो  जगा सके  अंतःकरण को
जो  साछात्कार   करा सके पर- ब्रम्ह का
पर...
हाय रे बिधि का बिधान
अपने साहित्य की पोटली
अपनी कांख  में दबाये
कूद रहे हैं हम  लोग बार- बार
छूना चाहते हैं आकाश-
अपने   हाथों   से  
  

डॉ आशुतोष  मिश्र
आचार्य  नरेन्द्र देव कॉलेज ऑफ़  फार्मेसी
बभनान,गोंडा, उत्तरप्रदेश
मोबाइल न० ९८३९१६७८०१






18 comments:

  1. पर...
    हाय रे बिधि का बिधान
    अपने साहित्य की पोटली
    अपनी कांख में दबाये
    कूद रहे हैं हम लोग बार- बार
    छूना चाहते हैं आकाश-
    अपने हाथों से

    bahut sundar bhav mishra ji ...
    sahity aap dwara kalpit unchaai prapt kare , yahi shubhkamna hai.

    ReplyDelete
  2. बड़ी सुन्दर परिकल्पना है, तभी साहित्य पनपेगा।

    ReplyDelete
  3. ओह! बहुत सुन्दर आशुतोष जी.
    अनुपम चिंतन है आपका.
    आपकी सुन्दर प्रस्तुति से मन भावविभोर
    हो गया है जी.
    बहुत बहुत आभार और शुभकामनाएँ.

    मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.
    'नाम जप' पर अपने अमूल्य विचार
    व अनुभव प्रस्तुत करके अनुग्रहित कीजियेगा.

    ReplyDelete
  4. जो बदल दे जीवन
    जो बिखेर सके अँधेरी जिंदगी में रौशनी
    जो खिला दे मुरझाये चेहरों पर;
    खिले गुलाब सी मुस्कान

    ....अद्वितीय आकांक्षा...बहुत सुंदर सोच...सुंदर अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छा चिंतन,भावपूर्ण कविता !

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर कल्पना इश्वर करें साकार हो जाये , तभी साहित्य का उत्त्थान संभव है ....

    ReplyDelete
  7. साहित्याकाश के लिए की गई सुंदर कामना फलीभूत हो।
    बढि़या रचना।

    ReplyDelete
  8. अपने साहित्य की पोटली
    अपनी कांख में दबाये
    कूद रहे हैं हम लोग बार- बार
    छूना चाहते हैं आकाश-
    अपने हाथों से...

    गहरी चोट....
    प्रयास साहित्य को ही उठाने का होना चाहिये....
    सुन्दर रचना...
    सादर....

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर विचार है।

    ReplyDelete
  10. अच्छी रचना.....वर्तनी की बहुत सी अशुद्धियां हैं...जांच करें... ध्यान रखें ..नहीं तो साहित्य कैसे ऊंचा उठेगा .....

    ReplyDelete
  11. एक ऐसा साहित्य ;
    जो बदल दे जीवन
    जो बिखेर सके अँधेरी जिंदगी में रौशनी
    जो खिला दे मुरझाये चेहरों पर;
    खिले गुलाब सी मुस्कान
    जो वोदे नव क्रांति के बीज.

    बहुत सुंदर विचार और अच्छी रचना.

    ReplyDelete
  12. बहुत ही सुन्दर व्यंग लिखा है सर आपने. साहित्य को स्वरुप जो आप चाहते है वो शायद खोता जा रहा है.

    ReplyDelete
  13. कृपया पधारें ।
    http://poetry-kavita.blogspot.com/2011/11/blog-post_06.html

    ReplyDelete
  14. सही कहा आपने...|

    ReplyDelete
  15. जब तक आप जैसे लोग साहित्य के पोषक है यह विधा अनवरत प्रगति करेगा. और आने वाले नूतन साहित्यकार आप से प्रेरित होकर अवश्य ही आकाश की ऊचाई तक जाने में समर्थ होगे.

    ReplyDelete
  16. बेहतरीन प्रस्तुति।

    ReplyDelete

लिखिए अपनी भाषा में