Wednesday 18 April 2012

(BP 51) जिस घडी उससे जुदा होने की घडी आयी

जिस घडी उससे जुदा  होने  की घडी  आयी
दरिया- अश्कों का बहा, याद भी बड़ी आयी 

सीढ़ियों पे ही मुझे रोका था  कुछ कहने को 
होंठ हिल पाए ना थे  अश्कों की झड़ी आयी 

आँखों- आँखों में  आँखों ने सगाई  कर ली 
दर-ए -दिल पाती जाने कबसे है पड़ी आयी 

दो बदन, एक जिस्म- एक जां, ना हो पाए 
दरम्याँ धर्म-ओ-रिवाजों की हथकड़ी आयी 

हमने सोचा था की अरमानो के बम फूटेंगे 
हाय री किस्मत , मेरे हाथों  ये लड़ी आयी 

आशु तनहा ही मैकदे में मय कशी करते 
जिंदगी में है उनके जबसे  फुलझड़ी आयी 


डॉ आशुतोष मिश्र
आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज  ऑफ़ फार्मेसी
बभनान , गोंडा, उत्तरप्रदेश 
मोबाइल न० 9839167801

A2/13
2122 1122 1212  22,,112
 जिस घडी उससे जुदा  होने  की घडी  आयी
दरिया- अश्कों का बहायाद भी बड़ी आयी  
सीढ़ियों पे ही मुझे रोका इक दफा उसने 
होंठ हिल पाए ना थे  अश्कों की झड़ी आयी  
आँखों आँखों में ही आँखों ने की सगाई जब
आँखों- आँखों में ही  आँखों ने सगाई  कर ली 
दर-ए -दिल पाती जाने कबसे है पड़ी आयी
दो बदन चाह के भी एक जां न हो पाये
दो बदनएक जिस्म- एक जांना हो पाए 
दरम्याँ धर्म-ओ-रिवाजों की हथकड़ी आयी 
हमने सोचा था की अरमा के ही  बम फूटेंगे 
हाय किस्मत मेरी हाथों  में ये लड़ी आयी  
आशु तनहा ही करें मयकशी यूं सारी शब्
लगता जीवन में कोई उसके फुलझडी आयी 
आशू  तनहा ही मैकदे में मय कशी करते 
जिंदगी में है उनके जबसे  फुलझड़ी आयी 



12 comments:

  1. जोरदार ।

    बढ़िया प्रस्तुति ।

    बधाई ।।

    ReplyDelete
  2. जितनी आस, उतनी प्यास,
    ढुलक ढुलक बहता विश्वास।

    ReplyDelete
  3. वाह !!!!! बहुत बढ़िया प्रस्तुति,सुंदर अभिव्यक्ति,बेहतरीन पंक्तिया .आशु जी,...

    MY RECENT POST काव्यान्जलि ...: कवि,...

    ReplyDelete
  4. माशा अल्लाह...बेहतरीन नज़्म..

    ReplyDelete
  5. वाह! वाह! वाह क्या बात है जी!

    ReplyDelete
  6. दो बदन, एक जिस्म- एक जां, ना हो पाए
    दरम्याँ धर्म-ओ-रिवाजों की हथकड़ी आयी
    बहुत बढ़िया ग़ज़ल .

    ReplyDelete
  7. सीढ़ियों पे ही मुझे रोका था कुछ कहने को
    होंठ हिल पाए ना थे अश्कों की झड़ी आयी

    बहुत खूब।
    बढि़या ग़ज़ल।

    ReplyDelete
  8. सीढ़ियों पे ही मुझे रोका था कुछ कहने को
    होंठ हिल पाए ना थे अश्कों की झड़ी आयी
    lajabab sher ....badhai mishr ji

    ReplyDelete
  9. सुन्दर ,सुन्दर..
    बेहतरीन रचना....

    ReplyDelete
  10. आशु तनहा ही मैकदे में मय कशी करते
    जिंदगी में है उनके जबसे फुलझड़ी आयी
    बढ़िया.. शानदार ग़ज़ल.

    ReplyDelete

लिखिए अपनी भाषा में