बड़े आदमी की पहचान
एक दिन मेरी लाडली बिटिया मुझसे प्यार से बोली
पापा मेरी एक पहेली सुल्झायिये
बड़े और छोटे आदमी का रहस्य बताईये
पापा मेरी एक पहेली सुल्झायिये
बड़े और छोटे आदमी का रहस्य बताईये
मैंने कहा और फरमाइए
बिटिया छोटा आदमी छोटा है
बड़ा आदमी बड़ा है
जैसे सूरज बड़ा है और तारा छोटा है
बिटिया ने कहा सर घुमाईये
देख्यिये कैसे एक बड़ा आदमी छोटे को बड़ा बता रहा है
उसके सजदे में सर झुका रहा है
बिटिया छोटा आदमी छोटा है
बड़ा आदमी बड़ा है
जैसे सूरज बड़ा है और तारा छोटा है
बिटिया ने कहा सर घुमाईये
देख्यिये कैसे एक बड़ा आदमी छोटे को बड़ा बता रहा है
उसके सजदे में सर झुका रहा है
तो मैंने भी जबाब को घुमाया
बिटिया सूरज बड़ा है मगर छोटा है
तारा छोटा है मगर बड़ा है
बड़े तारे के आगे एक और बड़ा पड़ा है
और इस पड़े के आगे एक और खड़ा है
बिटिया सूरज बड़ा है मगर छोटा है
तारा छोटा है मगर बड़ा है
बड़े तारे के आगे एक और बड़ा पड़ा है
और इस पड़े के आगे एक और खड़ा है
मतलब जो दिख रहा है वो है नहीं
और जो है वो दिख नहीं रहा है
मैंने जब तक गुत्थी सुलझाई
बिटिया एक और प्रश्न सामने ले आयी
बोली मुझे मत उल्झायिये
आदमी आदमी एक समान हैं
फिर छोटे बड़े की समस्या का क्या समाधान है
और जो है वो दिख नहीं रहा है
मैंने जब तक गुत्थी सुलझाई
बिटिया एक और प्रश्न सामने ले आयी
बोली मुझे मत उल्झायिये
आदमी आदमी एक समान हैं
फिर छोटे बड़े की समस्या का क्या समाधान है
मैंने समझाया ये बहुत आसान है
बड़े आदमी की कुछ पहचान है
जो वोलता हो पैर बहुत कम बोले
बोलना चाहता हो पर मुह न खोले
बड़े आदमी की कुछ पहचान है
जो वोलता हो पैर बहुत कम बोले
बोलना चाहता हो पर मुह न खोले
सड़क पर आप को देख कर अनजान बन जाए
पहचान कर भी पहचान न पाए
अपना काम पड़ने पे मुस्कान ओंठों पे थिरकाए
काम निकलते ही गुमनाम हो जाए
जो आपकी दोस्ती के निवेदन को ठुकराए
आपकी बातों का जवाब देने से कतराए
ऐसा आदमी ही बड़ा आदमी कहलाये
बिटिया ने कहा कोई कंफरमेटरी टेस्ट लगाइए
मैंने कहा पहले दोप्स पर ही आजमाईये
पहचान कर भी पहचान न पाए
अपना काम पड़ने पे मुस्कान ओंठों पे थिरकाए
काम निकलते ही गुमनाम हो जाए
जो आपकी दोस्ती के निवेदन को ठुकराए
आपकी बातों का जवाब देने से कतराए
ऐसा आदमी ही बड़ा आदमी कहलाये
बिटिया ने कहा कोई कंफरमेटरी टेस्ट लगाइए
मैंने कहा पहले दोप्स पर ही आजमाईये
एक प्यारी सी सौगात हंसती हंसाती गुदगुदाती बात
या फिर दोस्ती का बढ़ा हुआ हाथ फेस बुक पर लगाईये
या फिर दोस्ती का बढ़ा हुआ हाथ फेस बुक पर लगाईये
पहचान के नियम सुच सच नजर आयेंगे
परिणाम आपको मिल जायेंगे
छोटा छोटा है बड़ा बड़ा है
या बड़ा छोटा है छोटा बड़ा है
तमाम प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा
परिणाम आपको मिल जायेंगे
छोटा छोटा है बड़ा बड़ा है
या बड़ा छोटा है छोटा बड़ा है
तमाम प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा
डॉ आशुतोष मिश्र
आचार्य नरेन्द्र देव कालेज आफ फार्मेसी बभनान गोंडा
उत्तर प्रदेश ९८३९१६७८०१
www.ashutosmishrasagar blogspot.in
www.drashutoshmishradopssagar.blogspot.in
आचार्य नरेन्द्र देव कालेज आफ फार्मेसी बभनान गोंडा
उत्तर प्रदेश ९८३९१६७८०१
www.ashutosmishrasagar blogspot.in
www.drashutoshmishradopssagar.blogspot.in
वाह बड़े मियाँ!
ReplyDeleteultimate
ReplyDelete