Saturday, 10 September 2011

(A1/6) मन तो पागल हो जाता है


मन तो पागल हो जाता
जब अलि कलि पे मिल जाता  
रिमझिम रिमझिम रिमझिम रिमझिम
रिमझिम रिमझिम रिमझिम रिमझिम 
सावन जब नगमें गाता
मन तो पागल हो जाता है 
मन तो .........................
कल-कल कल-कल करती तटिनी
झर-झर  झर -झर झरते झरने
योवन के चरमोत्कर्ष पे
जब गुलाब खिल जाता है
मन तो पागल हो जाता है 
मन तो .........................
पनघट पे पानी भरती
अल्वेली अल्हड पनिहारिन
लहर लहर लहराए कमरिया
आँचल नहीं संभाला जाता
मन तो पागल हो जाता है 
मन तो .........................
तपती तेज रवि किरने
मुझको बैचैन नहीं करती
सौम्य शांत शीतल शशांक से
जब तन मन जल जाता है
मन तो पागल हो जाता है 
मन तो .........................
जब तक था हमसफ़र साथ में
रूठे रूठे रहते थे
जुदा हुए दो ही पल में जब
दर्दे दिल बढ़ जाता है
मन तो पागल हो जाता है 
मन तो .........................



डॉ आशुतोष मिश्र
निदेशक
आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी 
बभनान, गोंडा, उत्तरप्रदेश
मोबाइल न० 9839167801   

21 comments:

  1. बरसती बूँदें और मन का एकाकीपन, मन पागल हो जाता है।

    ReplyDelete
  2. जब तक था हमसफ़र साथ में
    रूठे रूठे रहते थे
    जुदा हुए दो ही पल में जब
    दर्दे दिल बढ़ जाता है
    मन तो पागल हो जाता है achhe bhaw

    ReplyDelete
  3. क्या बात है...पागलमन को पागलपन का एहसास

    ReplyDelete
  4. चंचल मनवा......
    मन की मति पर मत चलियो रे
    जीते जी मरवा देगा.

    ReplyDelete
  5. कमाल है,डॉ. साहब कमाल है.
    आप तो गजब ढहा रहें हैं.
    शब्दों के संगीत से भावों की तरंगों
    का ज्वार भाटा ही ला दिया है आपने.

    सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.

    ReplyDelete
  6. बहुत ही कोमल भावनाओं में रची-बसी खूबसूरत रचना ....

    ReplyDelete
  7. man ke komal bhavon ka khoobsoorat chitran.

    ReplyDelete
  8. कमाल है ||
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति ||
    बधाई ||

    ReplyDelete
  9. सौम्य शांत शीतल शशांक से
    जब तन मन जल जाता है ....

    आनंद आ गया भाई सा. चमत्कृत अलंकृत रचना पढ़कर...
    सादर साधुवाद....

    ReplyDelete
  10. मिश्र जी, बहुत अच्छी रचना है...

    ReplyDelete
  11. शायद ऐसा अहसास सभी को कभी न कभी होता है।

    ReplyDelete
  12. कभी -कभी मन पागल हो जाता है .......सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  13. सौम्य शांत शीतल शशांक से
    जब तन मन जल जाता है
    मन तो पागल हो जाता है

    खूबसूरती से लिखे एहसास

    ReplyDelete
  14. सुन्दर शब्द औ भाव चित्र मानसिक कुन्हासे का सजीव चित्रण .

    ReplyDelete
  15. Aashu jee आपको अग्रिम हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आज हमारी "मातृ भाषा" का दिन है तो आज हम संकल्प करें की हम हमेशा इसकी मान रखेंगें...
    आप भी मेरे ब्लाग पर आये और मुझे अपने ब्लागर साथी बनने का मौका दे मुझे ज्वाइन करके या फालो करके आप निचे लिंक में क्लिक करके मेरे ब्लाग्स में पहुच जायेंगे जरुर आये और मेरे रचना पर अपने स्नेह जरुर दर्शाए..
    MADHUR VAANI कृपया यहाँ चटका लगाये
    MITRA-MADHUR कृपया यहाँ चटका लगाये
    BINDAAS_BAATEN कृपया यहाँ चटका लगाये

    ReplyDelete
  16. ध्वन्यात्मकता से परिपूर्ण रचना ने मन को छू लिया.अतिसुन्दर.

    ReplyDelete
  17. यह रचना ही नहीं साधना है।

    ReplyDelete
  18. सुन्दर शब्द भाव.

    ReplyDelete
  19. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ||
    हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    *************************
    जय हिंद जय हिंदी राष्ट्र भाषा

    ReplyDelete
  20. मेरे ब्लॉग पर आईयेगा,डॉक्टर साहब.
    नई पोस्ट जारी की है.

    ReplyDelete

लिखिए अपनी भाषा में