Monday, 1 July 2013

(BP27) झुकी निगाह से जलवे कमल के देखते हैं

झुकी निगाह से जलवे कमल के देखते हैं
लगे न हाथ कहीं हम संभल के देखते हैं
ग़जल लिखी हमे ही हम महल मे देखते हैं
अभी कुछ और करिश्मे ग़ज़ल के देखते हैं
हया ने रोक दिया है कदम बढ़ाने से पर 
जरा मगर मेरे हमदम पिघल के देखते हैं
कहीं किसी ने बुलाया हताश हो हमको
सभी हैं सोये जरा हम निकल के देखते हैं
तमाम जद मे घिरी है ये जिन्दगी अपनी
जरा अभी गुड़ियों सा मचल के देखते हैं
हमें बताने लगा जग जवान हो तुम अब
अभी ढलान से पर हम फिसल के देखते हैं
कभी नहीं मुझे भाया हसीन हो रुसवा
खिला गुलाब शराबी मसल के देखते हैं  
अभी दिमाग मे बचपन मचल रहा अपने
किसी खिलोने से हम भी बहल के देखते हैं
हयात जब से मशीनी हुई लगे डर पर
चलो ए आशु जरा हम बदल के देखते हैं

डॉ आशुतोष मिश्र , निदेशक ,आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी बभनान,गोंडा, उत्तरप्रदेश मो० ९८३९१६७८०१




9 comments:

  1. Awesome creation ! Badhayi !

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया आदरणीय

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब .....बेहतरीन

    ReplyDelete
  4. जरा हम भी बदल के देखते हैं

    बहुत खूब भाईजी।

    ReplyDelete
  5. कभी नहीं मुझे भाया हसीन हो रुसवा
    खिला गुलाब शराबी मसल के देखते हैं

    hr sher kabile tareef ....hardik badhai .

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़िया सर जी.....

    ReplyDelete

लिखिए अपनी भाषा में