Sunday 21 August 2011

(BP 65) क्या हम भ्रस्टाचारी हैं जो जन-लोकपाल से डरें?


आज  जन्मास्टमी के पर्ब  पर
पंडित जी कथा सुना रहे थे
आतातायी कंस की गाथा बता रहे थे
कंस की निरंकुशता के किस्से सुनाते हुए
अत्याचारी का घिनोना  जीवन बृत्त दोहरा रहे थे
कैसे नारद के मुख से कृष्ण का उल्लेख आया
कैसे इस सत्य ने कंस की नींद को उड़ाया
बहिन के आठवें बच्चे से भयभीत कंस
महाभिमानी दर्प में चूर कंस 
 कैसे अनीति की हद पार कर गया
अपनी बहिन-बहनोई को कारावास में कैद कर गया
कैसे एक कान्हा के लिए
हिला  दिया जमी का कोना- कोना
षड़यंत्र पर षड़यंत्र कर डाले
प्रयोग कर डाला;
भयानक राक्षस राक्षसनियों का खौफनाक  तंत्र   
सारा जोर लगाया
पर कान्हा को नहीं मिटा पाया
फिर समय के साथ कान्हा ने कंस को खाक में मिलाया  
ये कथा सुनकर मैं सोच में पड़ गया
मेरे दिमाग में ये सवाल बार बार आ रहा है
क्या इतिहास खुद को दुहरा रहा है ?
क्या रामलीला   मैदान मथुरा  बन जायेगा ?
क्या फिर कोई चमत्कार हो जायेगा ?
कंस  के रूप में खड़ी सरकार है 
कान्हा के  रूप में जन- पारावार है
कंस की तरह सरकार ने हर हथकंडा अपनाया
अपना खुफिया तंत्र चप्पे चप्पे में बिछाया
हथकड़ी सांकल का भय दिखाया
कारावास का रास्ता भी अपनाया
हो सकता है पूत्नाएं भी भेजी हों
हो सकता है षड़यंत्र का कोई जाल बिछाया हो
रामलीला मैदान  रावन से और
कृष्ण जन्मास्टमी कंस से मुक्ति की याद दिला रहे हैं
भ्रस्ताचार उन्मूलन महायज्ञ में हमारी आस्था बढ़ा रहे हैं  
पर सरकार भी हमारी है
अन्ना भी हमारे हैं
मंत्री संत्री सब हमें प्यारे हैं
सभी भारत माता के दुलारे हैं
सैनिक के भेष में भारती का कोई बेटा
खाकी बर्दी में खड़ा माँ का कोई लाडला
क्या अपने निहत्थे भाईओं पे गोली चलाएगा ?
गर एक बेटा दूसरे की खिलाफत में हो जाएगा
दुनिया को हँसने का मौका मिल जायेगा
आपस में  मिल जायें
एक दूजे को गले लगायें
भ्रस्टाचार को जड़ से मिटाना है
लेकिन भाई भाई को नहीं टकराना है
अपने दिलों से कंस और रावण को मिटा दें
उनके पुतलों को मिलकर जला लें
कृष्ण जनम पर कसम खाएं
जन लोकपाल क्या ऐसा वो हर कानून  बनाएं
जिससे आदमी-आदमी की खाई पट जाये
आदमी-आदमी से मिल जाए
हमारे दिल में चोर नहीं है
; तो हम क्यों घबराएं
जन लोकपाल बनता है तो बन जाए
जनता आज ही  सड़कों पे नहीं आयी है
पैसठ  बर्षों में हमने जो गुल खिलाये हैं
वो धीरे धीरे पूरी जनता को सड़कों पे ले आये हैं
आओ मिलकर कानून के नए दीप जलाएं
जनता का खोया बिश्वास लौटाएं
पैसठ बर्षों का वनवाश भोग रहे लोग
और जो कुर्सी पे बैठे, रहे हैं सत्ता- सुख भोग
दिलों में बैठे कंस-रावन बध करके सड़कों से घर जाए   
ख़ुशी से दीवाली और कृष्ण जन्मास्टमी मनाएं



डॉ  आशुतोष मिश्र
निदेशक
आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी
बभनान, गोंडा, उत्तरप्रदेश
मोबाइल न० 9839167801


15 comments:

  1. बहुत सुंदर आव्हान लिए रचना ...समसामयिक भाव को समाहित किये ......

    ReplyDelete
  2. आओ मिलकर कानून के नए दीप जलाएं
    जनता का खोया बिश्वास लौटाएं
    sunder soch badhai..

    ReplyDelete
  3. अत्यंत सार्थक और बहुत सी सामयिक और वह भी अकाट्य तर्कों के साथ. वाह मान गए आपकी लेखनी को. अन्ना को जन्माष्टमी से जोड़कर आपने आपने आम इंसान के लिए एक बहुत ही बड़ा उपकार किया है. तर्कों की भाषा, संवैधानिक दाव-पेंच सब नहीं जानते लेकिन अन्तः स्फूर्ति जगाने वाले धर्म तत्त्व को आन भारतीय जनता है, वह इसे गाँठ बाँध लेगा और आजादी किदूसरी लाद्दाई में कूद पड़ेगा. काश यह नेट घर-घर होता, पढने के लिए अनिवार्य होता. फिर भी....मै तो यही कहूँ गा सरकार सोचे और डरे उस दिन से जब..

    इसमें सन्देश मात्र उतना ही नहीं,
    लिखा है जितना, तख्तियों-बैनरों पर.
    केवल उतना ही नहीं, जितना ...
    लिखा चिकने हाथ के खुरदुरे छालों ने.
    जितना लिखा, पाँव में फटी बिवाइयों ने.
    असली सन्देश तो वह है जिसे,
    दिल - दिमाग पर, मजबूर आंसुओं ने,
    लिखा है अपने खून से, दर्द की कलम से,
    गहरे- घावों, रिश्ते - जख्मों की लिपि में.

    क्या होगा उस दिन?
    जिसदिन हो जायेगी उग्र, यह जुलूस?
    जिस दिन टूटेगा उनके सब्र का तटबंध.
    कौन रोक पायेगा, उस ज्वाला को, ज्वार को?
    उस दिन को सोचो! फिर से उसदिन को सोचो !!
    जब फूटेगी ज्वालामुखी, जब...
    जब निकलेगा गर्म पिघला लावा, और राख.
    मचेगी एक भयानक चित्कार.., हाहाकार..,
    एकबार फिर उसदिन को सोचो! फी से सोचो!!
    यूँ तो लोहा होता बहुत कठोर और बेहद मजबूत,
    लेकिन वह भी पिघलता है कैसे? यह भी सोचो !!

    ReplyDelete
  4. आस्था और विश्वास से ओतप्रोत सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  5. जन्माष्टमी की ढेर सारी बधाइयाँ

    ReplyDelete
  6. ''पैसठ बर्षों में हमने जो गुल खिलाये हैं
    वो धीरे धीरे पूरी जनता को सड़कों पे ले आये हैं''

    ---सत्य बचन, धन्य बचन, सुंदर बचन ...........

    ReplyDelete
  7. देश का भविष्य सुखद है।

    ReplyDelete
  8. सुन्दर रचना.
    यदि मीडिया और ब्लॉग जगत में अन्ना हजारे के समाचारों की एकरसता से ऊब गए हों तो मन को झकझोरने वाले मौलिक, विचारोत्तेजक विचार हेतु पढ़ें
    अन्ना हजारे के बहाने ...... आत्म मंथन http://sachin-why-bharat-ratna.blogspot.com/2011/08/blog-post_24.html

    ReplyDelete
  9. The beautiful creation is on a very positive note. Great !

    ReplyDelete
  10. वाह! आशुतोष जी वाह!
    आपका लेखन प्रेरणादायी और सुखद है.
    बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आभार.

    आपके ब्लॉग पर देरी से आने के लिए क्षमा चाहता हूँ.

    मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.
    भक्ति व शिवलिंग पर अपने सुविचार प्रस्तुत करके
    अनुग्रहित कीजियेगा.

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर और प्रेरक कविता।
    ऐसे ही शब्दों और भावों की आज आवश्यकता है।

    ReplyDelete
  12. Bahut-2 hi sunder w phawpoorn poem.

    badhai ho sir ji.

    fursat me ap bhi aye.

    ReplyDelete
  13. Apke blogg ka anusharan kar raha hun.

    Abhar..

    ReplyDelete
  14. सार्थक और सशक्त कविता . बहुत-बहुत बधाई और आभार.

    ReplyDelete
  15. bhakti aur shakti se paripurnya kavita sir ji...

    ReplyDelete

लिखिए अपनी भाषा में