Sunday 9 October 2011

(A1/33) पापी को बरगद सा बढ़ाना होता है

चीरकर रहजनो के पाँव
मुस्कुराती थी;
बरगद  की  एक  सूखी ठूंठ
हमेशा ही...
एक  दिन  ऐसे  ही चीरकर भोले शंकर   के पाँव
जब कुटिल मुस्कान  से  मुस्कुराई
तो भोले की अर्धांगिनी पार्वती तिलमिलाईं
जब तक दिल की पीड़ा श्राप बन पाती
भोले बाबा  ने ठूंठ  को महिमामंडित कर डाला
खूब फूलो फलो;
हजारों पक्षियों का बसेरा हो तुम पर
बरदान दे डाला....
पार्वती के होंठों पर खिसियाहट आयी
दुष्ट को वरदान ; बात समझ नहीं आयी
भोले बाबा  ने हंस कर बात घुमाई
तो देवी ने भी हर बात भुलाई
बाबा  का आशीष पाकर
ठूंठ  इतराया
बनकर विशाल बट बृक्ष
झूम झूमकर लहराया
बर्षों  बाद  जब लौटी  पार्वती भोले संग   
तो फिर  चिढ  गयी;
देख  बौराए  बट के मदमाती  उमंग
भोले के तन  से  बहता  लहू  फिर  याद  आया
चेहरा   फिर  तिलमिलाया
लेकिन  जब तक दिल की पीड़ा ने होंठों को हिलाया
एक  जबरदस्त  तूफ़ान  आया
बट ने ठहाका   लगाया
पर दूजे  पल ही
जड़ से  उखड़कर  जमीन  पर आया
बट के इस  हश्र   पर पार्वती ने फिर  सवाल  उठाया  
तो भोले ने प्यार से  समझाया
ठूंठ  सबको   रोज  लहूलुहान  बनाता  
आँधियों  तूफान  को हंसकर   सह  जाता
उसका  अत्याचार   बढ़ता   जाता
पर उसका  बाल  भी बांका  न  हो पाता   
इसलिए   जब भी पापी  को जड़ से  मिटाना  होता है
उसे   बरगद  जैसे  ही बढ़ाना होता है



मेरे  श्रध्येय  गुरु  प्रोफेसर  जे जी अस्थाना  द्वारा    मुझे   सुनाई    गयी  नीति  की  कहानी  का काव्य  रूपांतरण


रचनाकार  
डॉ  आशुतोष  मिश्र   
आचार्य  नरेन्द्र  देव  कॉलेज  ऑफ़  फार्मसी
बभनान , गोंडा , उत्तरप्रदेश
मोबाइल  न०  9839167801

27 comments:

  1. जब भी पापी को जड़ से मिटाना होता है
    उसे बरगद जैसे ही बढ़ाना होता है

    bahut khoob.

    ReplyDelete
  2. जब भी पापी को जड़ से मिटाना होता है
    उसे बरगद जैसे ही बढ़ाना होता है

    सुन्दर प्रतीक ... संवेदनशील रचना ...
    आपने बहुत सुन्दर शब्दों में अपनी बात कही है। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही उम्दा प्रस्तुति है,आशुतोष जी.
    प्रेरणादाई और विचारोत्तेजक.

    सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.

    लगता है मेरा ब्लॉग फालो करना बंद कर दिया है आपने.

    ReplyDelete
  4. भ्रष्टाचार तो बरगद बन गया है, कोई तो गिराओ।

    ReplyDelete
  5. ्वाह ये तो बहुत ही प्रेरणादायी रचना है……………सुन्दर संदेश दे रही है।

    ReplyDelete
  6. जब भी पापी को जड़ से मिटाना होता है
    उसे बरगद जैसे ही बढ़ाना होता है ||

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति ||
    बधाई स्वीकार करें ||

    ReplyDelete
  7. प्रिय मिश्र जी बहुत ही सुन्दर उपदेश है ये सटीक और सत्य है इसीलिए आज भ्रष्टाचारी बढे चढ़े लोग को देख एक बार तो सब भ्रमित और चकित हो jaate हैं लेकिन उन्हें अंजाम भी याद रखना चाहिए ..बधाई
    शुक्ल भ्रमर ५

    ठूंठ सबको रोज लहूलुहान बनाता
    आँधियों तूफान को हंसकर सह जाता
    उसका अत्याचार बढ़ता जाता
    पर उसका बाल भी बांका न हो पाता
    इसलिए जब भी पापी को जड़ से मिटाना होता है
    उसे बरगद जैसे ही बढ़ाना होता है

    ReplyDelete
  8. सुन्दर प्रतीक ... संवेदनशील रचना ...

    ReplyDelete
  9. जब भी पापी को जड़ से मिटाना होता है
    उसे बरगद जैसे ही बढ़ाना होता है......
    बहु सुन्दर नीति कथा..सार्थक रचना.....आभार...

    ReplyDelete
  10. Updesh deti katha yukt bahut sundar rachna. Aabhar.

    ReplyDelete
  11. बहुत गहरी और सार्थक बात कही है आपने इस रचना के माध्यम से...मेरी बधाई स्वीकारें

    नीरज

    ReplyDelete
  12. बेहद सार्थक बात सुन्दर अंदाज में.

    ReplyDelete
  13. बहुत गहरी और सटीक बात कही है आपने इस रचना के माध्यम से... प्रेरणादायक सुन्दर नीति कथा...

    ReplyDelete
  14. अफसोस,कि बरगद बनते-बनते काफी नुकसान हो चुका होता है और बरगद भी एक हो तो संतोष करें!

    ReplyDelete
  15. सुन्दर काव्य रूपांतरण!

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर, लाजवाब, सार्थक, संवेदनशील एवं प्रेरणादायक रचना लिखा है आपने जो काबिले तारीफ़ है! बधाई!
    मुझे भी फिल्म देखने में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं है पर अमिताभ बच्चन का हर एक फिल्म मैं सिर्फ़ एक बार नहीं कई बार देखती हूँ क्यूंकि उनके जैसा अभिनेता कोई नहीं हो सकता! हाल ही में मैंने आरक्षण देखा और बेमिसाल एक्टिंग किया है इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन का मुकाबला कोई नहीं कर सकता!

    ReplyDelete
  17. जब भी पापी को जड़ से मिटाना होता है
    उसे बरगद जैसे ही बढ़ाना होता है... bilkul sahi kaha

    ReplyDelete
  18. बहुत बढ़िया नीति कथा को सुन्दर रूप में ढला है आपने

    ReplyDelete
  19. bahut sunder piroya hai aapne guru ji ke neeti ko

    ReplyDelete
  20. आपकी कविता उम्मीद जगती है क़ि एक दिन भ्रष्टाचार का बरगद भी धराशाई होगा.

    ReplyDelete
  21. बहुत ही सार्थक और संदेशपूर्ण काव्य रूपांतरण,बधाई!

    ReplyDelete
  22. सुंदर कविता
    लेकिन आँधी-तूफान का इंतजार है

    ReplyDelete
  23. ठूंठ सबको रोज लहूलुहान बनाता
    आँधियों तूफान को हंसकर सह जाता
    उसका अत्याचार बढ़ता जाता
    पर उसका बाल भी बांका न हो पाता
    इसलिए जब भी पापी को जड़ से मिटाना होता है
    उसे बरगद जैसे ही बढ़ाना होता है

    kash ki aisa har ahankaaree ke sath ho pata....
    khair der-saber to yahi gati honi hai...!!
    behtareen....!!

    ReplyDelete
  24. बहुत ही अच्‍छी कविता है। बस एक संदेह ने जन्‍म लिया है कि क्‍या बरगद जैसा वृक्ष जिसकी विभिन्‍न जड़े जमीन पर गड़ी होती हैं, आंधी के झोंकों से गिर सकती हैं? बरगद समूह का प्रतीक है, इसलिए किसी एकल पेड़ का उदाहरण लिया होता तो रचना में जान आ जाती। हो सकता हैं मैं गलत हूँ।

    ReplyDelete
  25. इसलिए जब भी पापी को जड़ से मिटाना होता है
    उसे बरगद जैसे ही बढ़ाना होता है

    ...बहुत प्रेरक और सुन्दर अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  26. prernadayak rachna............

    ReplyDelete

लिखिए अपनी भाषा में